खतरनाक झील में स्टंट दिखा रहे युवा, पलभर में बन सकते हैं मौत का जिंदा निवाला, बेखौफ कर रहे ऐसा काम
आज के युवा सोशल मीडिया के एडिक्ट हो चुके हैं. उनका ज्यादातर समय इस बात को सोचने में बीतता है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि उनकी पोस्ट वायरल हो जाए. वायरल होने की इस भूख में उन्हें खतरनाक चीजें भी नजर नहीं आती. इन दिनों कई युवाओं को अलवर के सिलीसेढ़ झील में जाते देखा जा रहा है. कोई बाइक पर बैठकर झील में उतर रहा है तो कोई जीप में. लेकिन इस झील में कभी भी मौत उन्हें दबोच सकती है.
अलवर का सिलीसेढ़ झील सैंकड़ों खतरनाक मगरमच्छों का बसेरा है. इन दिनों मॉनसून चल रहा है. इस कारण झील का पानी काफी ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन युवाओं को इस खतरे से कोई लेना-देना नहीं है. वो तो सिर्फ झील में उतर रहे हैं और स्टंट करते हुए वीडियो बनवा रहे हैं. उनका एक ही मकसद है कि वो झील में जाकर वीडियो बनाए और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें ताकि वो वायरल हो जाए.
बनाते दिख रहे वीडियोसोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कई युवाओं को अपनी जान जोखिम में डालते देखा गया. युवा इस झील में जाकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर डर की एक लकीर नजर नंहीं आती. ये झील खतरनाक मगरमच्छों का बसेरा है. मॉनसून के पानी में ये मगरमच्छ नजर नहीं आते लेकिन वो कभी भी हमला कर सकते हैं. अगर एक भी शख्स मगरमच्छ के चक्कर में पड़ गया तो जान तक जा सकती है.