कोटा में पढ़ रहा या वहां जाने वाला है आपका बच्चा? सीधे एसपी ने चलाई है मुहिम..जरूर जानें
अगर आपका भी अपने बच्चे को पढ़ने के लिए कोटा भेजना चाह रहे हैं या वो वहां पढ़ रहा है तो यह खबर आपके काम की है. एजुकेशन सिटी कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने छात्रों से सीधा संवाद करने की एक पहल चलाई है.
इस पहल से छात्र-छात्राओं से पुलिस अधीक्षक उनको होने वाली दिक्कतों को सुनेगी और तुरंत मौके पर ही निपटारा भी कर देंगी. अधिकारियों को निर्देश देकर शीघ्र से शीघ्र छात्रों की समस्याओं को निस्तारित करने के आदेश भी दिए जाएंगे.
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग करने देश भर से लाखों स्टूडेंट आते हैं. ऐसे में कई स्टूडेंट ऐसे भी हैं जिन्हें कई तरह की समस्याएं रहती हैं लेकिन वे बोल नहीं पाते हैं.
उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह पुलिस तक पहुंच पाएं. इस वजह से अब वह खुद छात्र-छात्राओं के बीच जा रही है और उनसे सीधा संवाद करने वाली है. उन्हें होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का मौके पर निस्तारण भी करवाया जाएगा.
साथ ही कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो सबके सामने नहीं आना चाहते हैं तो वो एकांत में व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्या रख सकते हैं. उस पर भी नियमानुसार उसका निस्तारण शीघ्र ही सम्बंधित एजेंसियों से करवाया जाएगा.
स्टूडेंट्स से सीधा संवाद
एसपी कोटा ने बताया कि इस प्रकार का सीधा संवाद कोटा शहर पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में अलग समय और अलग-अलग स्थान पर किया जा रहा है.
ऐप से होगा काम
छात्र-छात्राओं के लिए एक एप्लीकेशन भी तैयार की गई है. इस एप्लीकेशन को सभी कोचिंग छात्र छात्राओं अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं जब कभी अपने आप को असुरक्षित महसूस करें उसी समय इस एप्लीकेशन का पैनिक बटन दबाना होगा.
इस पैनिक बटन की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दिए गए नंबर्स पर तुरंत प्रसारित होगी साथ ही स्थान की लोकेशन भी पुलिस के पास पहुंचेगी. पुलिस तुरंत जाकर छात्र-छात्राओ को संभालेगी और उसकी समस्या का समाधान करेगी. इस एप्लीकेशन में किसी भी छात्र का डाटा लीक नहीं किया जाएगा. यानी डेटा भी सेफ रहेगा और छात्र-छात्राओं को मदद भी मिल जाएगी.
Tags: Kota news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:25 IST