सूख रहे हैं आपके पसंदीदा पौधे? आजमाएं ये 3 जादुई खाद; सरसों की खली और सीवीड का नुस्खा 5 दिन में दिखाएगा कमाल

Last Updated:January 01, 2026, 14:02 IST
Gardening tips : घर में पौधे लगाना जितना आसान लगता है, उनकी सही ग्रोथ उतनी ही समझदारी मांगती है. सिर्फ पानी और धूप ही नहीं, सही खाद और देखभाल भी जरूरी होती है. अगर आपके पौधों की बढ़त रुक गई है, तो ये असरदार प्राकृतिक फर्टिलाइजर उन्हें फिर से हरा-भरा बना सकते हैं.
पौधे के लिए केवल सही मात्रा में मिट्टी, धूप, पानी और उर्वरक चाहिए. इसके लिए पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उन्हें सही खाद देना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 3 ऐसे असरदार फर्टिलाइजर के बारे में जो आपके पौधों को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं. क्या आप भी होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं, लेकिन आपके पौधों की ग्रोथ रुक गई है? ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 4 ऐसे असरदार फर्टिलाइजर के बारे में जो आपके पौधों को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं

सीवीड फर्टिलाइजर समुद्री शैवाल से बना एक ऐसा खास प्राकृतिक, जैविक खाद है जो पौधों को विकसित करने से लेकर, फूल, फल और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने का काम करता है. इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. 1 लीटर पानी में 10 ग्राम सीवीड घोलें और सामान्य पानी की तरह पौधों में डाल दें. 6 महीने में केवल एक बार ही डालें. आप इसके दानों को सीधे मिट्टी में भी छिड़क सकते हैं. जिससे आपके पौधे की ग्रोथ होगी.

रॉक फास्फेट एक तरह से प्राकृतिक खनिज है जिसमें फॉस्फोरस (P) भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने, फूल-फल लाने और समग्र विकास के लिए जरूरी है. इसे सीधा मिट्टी में डाल सकते हैं या पानी में मिलाकर दे सकते हैं. ध्यान रहे कि डालते समय मिट्टी में हल्की नमी होनी चाहिए. जिससे यह असर करेगा. मैग्नीशियम सल्फेट से भरपूर एप्सम सॉल्ट पौधों की पत्तियों को हरा-भरा रखने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 लीटर पानी में 3 से 5 ग्राम एप्सम सॉल्ट घोलकर डालें. यह बेल वाले पौधों जैसे मनी प्लांट या सब्जियों के लिए बहुत फायदेमंद है.
Add as Preferred Source on Google

फल और फूल की जहां बात आती है तो वहां सरसों का महत्व सबसे अधिक होता है. सरसों की खली सबसे बढ़िया खाद माना जाता है. इसका असर 5 दिन में ही दिखने लगता है. 100 ग्राम खली को 1 लीटर पानी में 3 दिन तक भीगने दें. फिर इस घोल में 10 लीटर सादा पानी मिलाकर बहुत पतला कर लें और पौधों में डालें. मगर ध्यान रखे इसे केवल आप ठंडे मौसम में ही इस्तेमाल कर सकते है.

पौधे के लिए पानी का महत्व भी ज्यादा होता है पानी कितना देना है कितना नही इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है. पौधे को तेजी से और बड़ा करने के लिए पानी, हवा, रोशनी, मिट्टी के पोषक तत्व और सही तापमान के साथ-साथ स्नेह और देखभाल भी बेहद जरूरी है. पानी ज्यादा देना या बहुत कम देना- दोनों ही पौधों के लिए नुकसानदायक है. पत्तियों को समय-समय पर चेक करें, खासकर नीचे की तरफ. जरूरत हो तो नीम ऑयल या कीटनाशक स्प्रे करें. हर पौधे को बढ़ने के लिए थोड़ा स्पेस दें.रखरखाव भी जरूरी होगा जब आपको लगे कि उसमं काट छांट करनी है तो उसको जरूर करे क्योकि हवा और लाइट बराबर मिलनी चाहिए.
First Published :
January 01, 2026, 14:02 IST
homerajasthan
सूख रहे हैं आपके पसंदीदा पौधे? आजमाएं ये 3 जादुई खाद…



