50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से खुश हो जाएगा आपका मन, प्रोसेसर और बैटरी भी किसी से कम नहीं..- tecno camon 30 5g and tecno camon 30 premier 5g comes with 12gb ram best selfie camera
हाइलाइट्स
टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है.सेल्फी के लिए टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
टेक्नो ने भारत में Camon 30 सीरीज़ लॉन्च कर दी है. इस सीरीज़ में दो फोन Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G मौजूद हैं. ये फोन कैमरे को खास ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. दोनों स्मार्टफोन में कुछ सामान्य खासियत हैं जिनमें IP53 धूल और पानी प्रतिरोध, NFC, IR ब्लास्टर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 70W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल है. आइए जानते हैं दोनों फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस..
Tecno Camon 30 5G के फीचर: टेक्नो Camon 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2436 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
Camon 30 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर Camon 30 5G के रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 70W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. ये लेटेस्ट Tecno डिवाइस डॉल्बी साउंड सपोर्ट, NFC, IP53 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर सेटअप के साथ आता है.
Tecno Camon 30 Premier 5G के फीचर: टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. ये 1264 x 2780 के रेज़ोलूशन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. सामने की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.
Tecno का ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर टेक्नो 30 प्रीमियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग ऑटोफोकस शूटर भी है.
कितनी है कीमत?टेक्नो Camon 30 5G के 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹22,999 और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है. दूसरी तरफ कैमोन 30 प्रीमियर 5G की कीमत सिंगल 12GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹39,999 है.
Tags: Mobile Phone, Tecno
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 08:34 IST