10 लाख रुपए ATM में जमा करवाते युवक पुलिस की गिरफ् में :घर पर 16 लाख रुपए और मिले,रुपए हवाला के होने का शक
निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर में केरल के एक व्यक्ति को बैंक की कैश मशीन में 10 लाख रुपए जमा करवाते पकड़ा गया है। गांधी नगर थाना पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पैसे के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के गोलमार्केट स्थित किराए के फ्लैट की जांच की।
इस सर्च के दौरान पुलिस को फ्लैट से 16 लाख रुपए नगद मिले। आरोपी ने यह पैसा हवाला का होना बताया। आरोपी पैसा की पूरी जानकारी पुलिस से छिपा रहा है। साथ ही बार-बार बयान बदल रहा हैं। इस पर गांधी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड पर लिया है।
गांधी नगर थाने के सीआई उदयभान यादव ने बताया- थाने के एसआई प्रहलाद नारायण को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति 5 से 10 दिन के अंदर अलग-अलग बैंक में जाता है। एटीएम में लगी हुई पैसे जमा कराने वाली मशीन में लाखों रुपए अलग-अलग खातों में डालता है। इस पर एसआई प्रहलाद नारायण ने पुलिस टीम के साथ मिल कर जेडीए सर्किल स्थित एसबीआई बैंक में आरोपी मुस्तफा को 10 लाख 5 हजार 700 रुपए के साथ डिटेन कर पैसा जब्त किया।
आरोपी से जब उसके घर और केरल का पता पूछा। आरोपी मुस्तफा ने गलत जानकारी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस टीम मुस्तफा को लेकर उसके गोल मार्केट स्थित किराए के फ्लैट पर पहुंची। जहां पर पुलिस टीम ने उसके फ्लैट को सर्च किया। सर्च के दौरान पुलिस को फ्लैट से 16 लाख 55हजार 300 रुपए मिले। इन पैसों के बारे में भी पुलिस को आरोपी ने कुछ नहीं बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया हैं।
सीआई बोले अभी चल रही जांच
गांधी नगर थाने के सीआई उदयभान ने बताया- आरोपी मुस्तफा केरल का रहने वाला हैं। उसके पास से पुलिस को 26 लाख से अधिक की राशि मिली हैं। इस राशी
को आरोपी अलग-अलग बैंकों में जाकर जमा करवाता था। वह किन खातों में यह पैसा डालता यह पैसा वह कहां से लेकर आया? उसे यह पैसा कौन डालने के लिए कहता? अब तक वह कितना पैसा अलग-अलग खातों में डाल चुका है? इन सभी सवालों के जवाब लेने के लिए उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया हैं।