Rajasthan
Youth can go to any field and earn name, but remain Indian – Kothari | युवा किसी भी क्षेत्र में जाकर नाम कमाए, लेकिन हिन्दुस्तानी बने रहे-कोठारी
जयपुरPublished: May 28, 2023 12:51:55 am
एलन करियर इंस्टिट्यूट के ओपन सेमिनार में बोले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक
युवा किसी भी क्षेत्र में जाकर नाम कमाए, लेकिन हिन्दुस्तानी बने रहे-कोठारी
नई दिल्ली. पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने एलन करियर इंस्टीट््यूट के एक कार्यक्रम में कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं। उनसे कहना है कि वे जिस क्षेत्र में जाए विकास करें और नाम कमाएं लेकिन हिन्दुस्तानी बने रहें। युवाओं को अंग्रेजों की दिनचर्या की नकल की जरूरत नहीं है, उन्हें जो अच्छा मिले ग्रहण करना चाहिए।