Youth Congress workers will protest by CM residence regarding issue of farmers and youth. | युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, आज करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी होंगे शामिल

पूनिया ने कहा कि सरकार बने अभी दो ही महीने हुए हैं लेकिन अभी से ही किसान और युवा परेशान हैं। वादे पूरे करने की बजाए सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। 5000 युवा मित्रों को नौकरी से निकाल दिया गया। संविदा कर्मियों को हटा दिया गया, थर्ड ग्रेड टीचर और सेकेंड ग्रेड टीचर की भर्ती अटकी हुई है, शहीद स्मारक पर भी बेरोजगार धरना दे रहे हैं। पूनिया ने कहा कि गौ माता और भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है।
Kota News : चम्बल रिवरफ्रंट की अनदेखी हुई तो करेंगे आंदोलन : धारीवाल
शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च
वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्रित होंगे और वहां से रैली के रूप में सिविल लाइंस फाटक तक कूच करेंगे जहां सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।