Youth from small village achieved success in civil service through hard work – News18 हिंदी
मनीष पुरी/भरतपुर:- सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के बाद अपने पैतृक गांव आए रवि मीना का गांव के लोगों और आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और गांव के हर घर मे मिठाइयां बांटी. रवि मीणा की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
रवि मीना ने एआईआर 625वीं रैंक हासिल की है. इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पीरीकिरार पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका व उनके माता-पिता का स्वागत किया. सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने वाले रवि मीना अपने पूरे गांव के पहले युवा हैं. ऐसे में रवि मीना के गांव के लोगों ने डीजे बैंड-बाजों के साथ पूरे गांव में रैली भी निकाली.
8वें अटेम्ट में पाई सफलता
रवि मीना ने Local 18 को बताया कि यह उनका 8वां अटेम्प्ट था. फिलहाल वे दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. अब रैंक के आधार पर उन्हें भारतीय पुलिस सेवा IPS मिलने की उम्मीद है. रवि ने बताया कि सिविल सर्विस एग्जाम में उनका सब्जेक्ट लोक प्रशासन रहा और ग्रेजुएशन करने के बाद SSC के जरिए 7 साल पहले उनकी इनकम टैक्स मे इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें:- जितना अधिक चढ़ाएंगे पानी का घड़ा, उतनी जल्दी भगवान पूरी करेंगे मन्नत! अनोखी है इस मंदिर की मान्यता
जॉब के साथ UPSC की तैयारी
रवि ने बताया कि जॉब में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी करना थोड़ा कठिन होता था. लेकिन टाइम मैनेजमेंट करके लगातार प्रयास किया और 8वीं बार में जाकर सफलता हासिल की. युवाओं को ऊंचे सपने देखने और पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होना चाहिए. रवि ने बताया कि सिविल सर्विस की तैयारी के लिए परीक्षा की विषय वस्तु पर फोकस रखकर रेगुलर स्टडी करने पर जोर देना चाहिए. अगर लगन के साथ मेहनत करोगे, तो सफलता जरूर मिलेगी.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, UPSC, Upsc result
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 10:27 IST