Sho vijay singh chowdhary jhalawar for 7 years made marriage agreement on rs 500 stamp shocking revelation – SHO ने फरियादी महिला से किया रेप, फिर 500 रुपये के स्टांप पर लिखा

कोटा. राजस्थान के कोटा संभाग (Kota Division) में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. एक महिला ने झालावाड़ महिला पुलिस थाने के थानाप्रभारी विजय सिंह चौधरी (SHO Vijay Singh Chowdhary) के खिलाफ कोटा के विज्ञाननगर थाने में रेप का मामला (Rape Case) दर्ज करवाया है. थानाप्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज होते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने विजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. पीड़िता महिला के मुताबिक जब यह घटना हुई उस समय विजय सिंह विज्ञाननगर थाने में तैनात था. पीड़िता ने इस संबंध में कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा था. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
आरोपी सब इंस्पेक्टर दो साल बाद रिटायर होने वाला है. 43 वर्षीय महिला पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले कोरोना काल में उनके पति की मौत हो गई. दूसरी तरफ विजय सिंह ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना जारी रखा. यहां तक कि विजय सिंह ने वकील के जरिये 500 रुपये के स्टांप लिखकर दिया कि वह उसे पत्नी का दर्जा देगा और जिंदगीभर साथ निभायेगा.
विज्ञाननगर थाना सीआई महेश सिंह ने बताया की करीब 43 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को परिवाद दिया था. इस पर एसआई विजय सिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वो पहले ब्याज पर पैसा देती थी. साल 2014 में किसी महिला द्वारा 7 लाख रुपये नहीं चुकाने पर उसने इसकी शिकायत विज्ञाननगर थाने में दी थी. उस समय उसकी वहां थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक विजय सिंह चौधरी से मुलाकात हुई थी. विजयसिंह ने महिला से पैसा दिलवाने में मदद की थी. इसके लिये 26 हजार रुपये महीने के हिसाब से 17 महीने के किस्त बंधवाई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता हर महीने किस्त के पैसे लेने थाने में विजय सिंह के पास जाती थी. इस कारण मेल मुलाकात बढ़ गई. विजय सिंह परिवार के साथ उसके घर आने जाने लगा. दोनों परिवार साथ में वैष्णोदेवी और महाकाल के घूमने गए थे. इस दौरान विजय सिंह ने उससे शारीरिक संबंध बना लिये. उसने मरते दम तक साथ नहीं छोड़ने का वादा किया.
पीड़िता का आरोप है कि डेढ़ साल पहले कोरोना काल में उनके पति की मौत हो गई. दूसरी तरफ विजय सिंह ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना जारी रखा. एक महीने पहले विजयसिंह की पत्नी और बेटे ने घर आकर उसके साथ मारपीट की. इसकी शिकायत उसने बोरखेड़ा थाने में की थी, लेकिन बाद में उसमें राजीनामा हो गया.
500 रुपये के स्टांप पर भी लिखकर दिया
उसके बाद विजय सिंह ने वकील के जरिये 500 रुपये के स्टांप पर दोनों का फोटो लगाकर लिखकर दिया कि वह उसे पत्नी का दर्जा देगा और जिंदगीभर साथ निभायेगा. पीड़िता का आरोप है कि अब एक महीने में उसने फिर रंग बदल लिया. एसआई विजय सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आपके शहर से (झालावाड़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Jhalawar news