Youth of Udaipur city reached Ladakh with the message of environmental protection, special meeting with 3 Edit fame Sonam Wangchuk

निशा राठौड/ उदयपुर:- शहर के युवाओं ने आधुनिकता की इस दौड़ में पर्यावरण संरक्षण को अपना लक्ष्य बनाया है. पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर उन्होंने लद्दाख की यात्रा की. यहां उन्होंने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मुलाकात की. वांगचुक से पर्यावरण के प्रति जागृति लाने का संदेश देने वाले टी- शटर्स का अनावरण करवाया. उदयपुर के इन युवाओं का नाम राकेश चौधरी, लोकेश चौधरी, ललित चौधरी, रमेश वरदार औरदिनेश वरदार है, जिनकी टीम यह मुहिम चला रही है.
बाइक से की लद्दाख की यात्राराकेश चौधरी ने लोकल18 को बताया कि उनकी यात्रा 9 मई से शुरू हुई. उन्होंने लद्दाख की यात्रा बाइक से पूरी की. वे करीब 17 हजार 688 मीटर की ऊंचाई पर बाइक से पहुंचे. लगभग 800 किमी. की यात्रा बाइक से ही पूरी की. चौधरी ने बताया कि इस दौरान वे सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मिले. यहां से वो ग्लेशियर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले 5000 टी-शर्ट बांटने का संकल्प की मुहिम चलाएंगे.
उन्होंने Local18 को आगे बताया कि उनकी टीम ने सोनम वांगचुक से मुलाकात कर उनसे क्लाइमेट फास्ट के बारे में जाना. सोनम ने उन्हें क्लाइमेट चेंज व अन्य कारणों के बारे में जानकारी दी, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही वहां की जनता क्या चाहती है, यह बात भी रखी. उन्होंने लद्दाख के लोगों से बातचीत की और वहां की जनता की क्या जरूरत है, उनको भी जाना.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में इस दिन घर से ना निकले बाहर! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 9 साल के तापमान का टूटेगा रिकॉर्ड
सोनम वांगचुक को लेकर ही बना 3 ईडियट्स आपको बता दे की आमिर खान की सुपरहिट मूवीज में से एक 3 इडियट मूवी भी सोनम वांगचुक के आधार पर ही बनाया गया था. सोनम वांगचुक वहीं है, जो 3 ईडियट्स मूवी में फुनसुख वांगडू के नाम से जाने जाते थे. आमिर खान द्वारा किया गया यह रोल जनता को बहुत पसन्द आया था. इन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कई तरह की मुहिम चला रखी है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 17:24 IST