स्टेशन पर बैग लिए खड़ा था युवक, DRI अफसरों ने टोका तो बोला- ‘बंगाल से आया हूं’, तलाशी लेते ही मचा हड़कंप – youths with bag standing at Jaipur railway station howrah bikaner express DRI officers got stunned when found Gold worth 2 Crore rupees unbelievably

जयपुर. केंद्र सरकार के डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने विदेश से सोने की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. डीआरआई जयपुर जोन की टीम ने पड़ोसी देशों से सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह को दबोचा है. डीआरआई जयपुर जोन ने रेल के माध्यम से होने वाली सोने की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जयपुर पहुंचे एक यात्री को दबोचा. वहीं एक और रेल यात्री को कोलकाता में ट्रेन में 2.4 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए तस्करी सोने की शुद्धता 99.5 फीसदी आंकी गई है और इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 1.80 करोड़ रुपए आंका गया है. डीआरआई अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से तस्करी कर कोलकाता आए विदेशी बड़ी मात्रा में तस्करी का सोना ला रहे हैं. तस्कर करोड़ों रुपये के सोने को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस से जयपुर की तरफ ले जाने की योजना बना रहे हैं.
दिनभर किराए के मकान में रहती थीं 9 लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, मंजर देख फटी रह गई आंखें
सूचना मिलते ही डीआरआई के अधिकारियों ने जाल बिछाया. जयपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने ट्रेन का इंतजार किया. जैसे ही हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर पहुंची डीआरआई ने तस्कर को दबोच लिया. दो आरोपियों को जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ा. चौथे को कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. डीआरआई की कार्रवाई में डिलीवरी लेने वाला कथित मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार किया गया है.
‘मुस्लिमों में बहू को भी एक कमरे में…’ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म
पेंट की बेल्ट की पॉकेट में ला रहे थे सोना छिपाकरअधिकारियों ने तस्कर को दबोचने के लिए जाल बिछाया और तस्करी का सोना लाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है. जयपुर में सोना वाले तस्कर और सोने की डिलीवरी लेने वाले तस्कर को भी दबोच लिया. तस्कर पेंट की बेल्ट की पॉकेट में सोना छिपाकर ला रहे थे.
किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
डीआरआई की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश से आने वाले विदेशी सोने का कोलकाता से जुड़े नेटवर्क के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया जाता है. डीआरआई ने तस्करी के सोने को जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया. तस्करी करने वाले गिरोह चारों आरोपी नागौर जिले के बताए जा रहे हैं. कोर्ट ने चारों तस्करों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:22 IST