Youtube working on online games, could launch product soon | ऑनलाइन Gaming में हाथ आजमाएगा Youtube, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

जयपुरPublished: Jul 13, 2023 04:16:08 pm
Youtube Online Games : ऑनलाइन वीडियोज के लिए मशहूर यूट्यूब अब एक अन्य चीज पर हाथ आजमाने जा रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए एक प्रोडेक्ट पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। वॉलस्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने अपनी मूल कंपनी गूगल (Google) के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह बात कही है।
Youtube Online Games
Youtube Online Games : ऑनलाइन वीडियोज के लिए मशहूर यूट्यूब अब एक अन्य चीज पर हाथ आजमाने जा रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए एक प्रोडेक्ट पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। वॉलस्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने अपनी मूल कंपनी गूगल (Google) के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ‘प्लेएबल्स’ नामक नए यूट्यूब उत्पाद का परीक्षण शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षण के लिए उपलब्ध गेम में आर्केड गेम स्टैक बाउंस जैसे शीर्षक शामिल हैं।