Youtuber के प्यार में पड़ी ईरान की फैजा, 3000 KM दूर से आकर यूपी में की सगाई, अब करेंगे शादी | Faiza from Iran fell in love with indian Youtuber came from 3000 KM away and got engaged in UP

लव स्टोरी की खूब हो रही चर्चा
यूपी के मुरादाबाद में ये लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है। ईरान से भागकर आई फैजा वीजा पर अपने अब्बू के साथ भारत आई हैं और यूट्यूबर दिवाकर के यहां ठहरी हुई हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बेशुमार प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में Elvish Yadav, कानून ने कसा शिकंजा, अब क्या होगा?
ट्रैवेल ब्लॉगर हैं दिवाकर
दिवाकर यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं। दिवाकर ने बताया कि तीन साल पहले फैजा और मेरा कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था। शुरुआत में तो हम दोनों एक दूसरे के देशों के बारे में ही बात किया करते थे। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को समझने लगे और प्यार हो गया।’
खुद सीखी फारसी तो फैजा को सिखाई हिंदी
यूट्यूबर ने बताया कि फैजा का रहन-सहन काफी अलग है। पहले तो मुझे बहुत दिक्कत हुई। जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी थी। तब फैजा के परिवार वाले कहते थे कि दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है। लेकिन जब मैं उनके कल्चर को समझ गया तो उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया। फिर फैजा के परिजन शादी को भी मान गए। इसके बाद फैजा से फारसी सीखी और उसको हिंदी भी सिखा दी। फैजा की ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और LIU में डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए गए हैं। जैसे ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, वो दोनों शादी करेंगे।