Yuzvendra Chahal Dhanashree: तलाक से पहले ही चहल जान चुके थे धनश्री की सच्चाई, दुनिया से बयां किया था दर्द

Last Updated:February 26, 2025, 13:34 IST
Yuzvendra Chahal Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक की अफवाहों के बाद से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब पूरे मामले में एक और मोड़ आया है.
युजवेंद्र चहल अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक मामलासोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियोहर झगड़े के बाद डायमंड मांगती थी धनश्री- चहल
नई दिल्ली: तलाक के बाद अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर ने मजाक-मजाक में एक ऐसी बात बताई थी, जिससे दोनों के रिश्ते की असल सच्चाई का अंदाजा हो जाता है. चहल कहते नजर आ सकते हैं कि हर झगड़े के बाद धनश्री उनसे डायमंड मांगती थी.
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो एक साल पुराना है. जब ये कपल रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में पहुंचा था. शो के दौरान चहल ने धनश्री से मुलाकात की और ऑन द कैमरा खुलासा किया था कि लड़ाई के बाद उन्होंने डायमंड की मांग की थी.
हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?
होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने जब युजवेंद्र के साथ धनश्री को स्टेज पर बुलाया तो बारी-बारी से दोनों ने एक-दूसरे के राज खोले थे. इस दौरान खेले गए एक गेम में दोनों को रहस्यमय शब्द वाली तख्तियां पकड़नी थीं और 10 सेकंड के भीतर अनुमान लगाना था कि इसमें क्या कहा गया है.
कमबैक, परिवार और… वो तीन कारण क्यों प्रेमानंद जी महाराज के भक्त बने विराट कोहली
जब धनश्री की बारी आई तो उनके प्लेकार्ड पर डायमंड शब्द लिखा था. कपल द्वारा शब्द का अनुमान लगाने के बाद, चहल ने धनश्री से कहा, ‘जो हमसे आप डिमांड करते हो.’ धनश्री ने पूछा, ‘क्या?’ धनश्री अनुमान लगाने में जब नाकाम रहीं तो चहल ने बताया था कि, ‘जब भी लड़ाई होती है उसके बाद आप कुछ न कुछ डिमांड रखती हो.’
IND vs NZ: अगर बारिश से रद्द हो गया भारत-न्यूजीलैंड का मैच तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसे फायदा?
डेंटिस्ट से कोरियोग्राफर बनीं धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. लॉकडाउन के दौरान करीब आने के बाद दोनों ने भारतीय रीतिरिवाज से सात फेरे लिए. बीते कुछ समय से दोनों के अगल होने की खबरें आ रहीं थीं. मगर अब इस पर मुहर लग चुकी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 13:14 IST
homecricket
तलाक से पहले ही चहल जान चुके थे धनश्री की सच्चाई, दुनिया से बयां किया था दर्द