Entertainment
सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी से पहले, जहीर इकबाल पहुंचे मस्जिद, VIDEO में परेशान दिखीं मां पूनम
02
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहीर इकबाल शादी से पहले दुआ मांगने के लिए मस्जिद पहुंचे थे. इस बीच, सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैमरामेन पर झुंझलाती नजर आ रही हैं. वे सोनाक्षी के वेडिंग वेन्यू पहुंचीं, तो उन्हें कैमरामेन ने घेर लिया. उन्होंने शुरू में कैमरे की ओर देखकर स्माइल किया, लेकिन तब नाराज हो गईं, जब उनकी कार को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. हालात तब और खराब हो गए, जब एक व्यक्ति उनकी कार के अंदर अपना फोन ले गया. (फोटो साभार: Instagram@iamzahero)