Entertainment

सोनाक्षी सिन्हा के गर्लफ्रेंड से पत्नी बनने तक, 1 UNSEEN तस्वीर से जहीर ने बयां किया 7 सालों का सफर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल के रिलेशनशिप को अब नया नाम दे दिया है. 23 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधकर ऑफिशियली तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं. इस शादी से जहीर के घर में तो सब बेहद खुश हैं, लेकिन सोनाक्षी के रिश्तों में दरार आ गई है. उनका सगा भाई लव सिन्हा इस शादी में शामिल नहीं हुए. परिवार, नाते-रिश्तेदार जो भी सोचे, लेकिन सोनाक्षी-जहीर दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश हैं. हाल ही में जहीर ने 7 सालों के सफर को बयां सिर्फ एक अनसीन तस्वीर के साथ किया है.

सिन्हा परिवार के दामाद बने जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते ही सुर्खियों में आ जाते हैं. जहीर ने अपनी लवर से धर्मपत्नी बनीं सोनाक्षी की एक तस्वीर से 7 सालों के सफर को बयां किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

जहीर इकबाल ने शेयर की UNSEEN फोटोजहीर इकबाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसको देख फैंस काफी गदगद हैं. सिर्फ एक तस्वीर के साथ जहीर ने अपनी पूरी लव स्टोरी को बयां कर दिया है. उन्होंने एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें 2 तस्वीरें हैं. उन्होंने सोनाक्षी के साथ अपनी एक पुरानी और नई तस्वीर शेयर की है. जहीर का ये रोमांटिक अंदाज फैंस गदगद हो गए हैं. लोग इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

Zaheer Iqbal, when Zaheer Iqbal Kisses Sonakshi Sinha, Sonakshi Sinha News, Zaheer Iqbal Kisses Sonakshi Sinha Forehead, Zaheer Iqbal share Unseen Photo Drops Moments From Dating To Wedding, Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal love life, Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal dating life, Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Dating To Wedding, Shatrughan Sinha, Poonam Sinha, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल
जहीर इकबाल ने शेयर किया पोस्ट.

2017 में शुरू हुई सोनाक्षी- जहीर की लव स्टोरीसोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के इस प्यार का कहानी सलमान खान की वजह से शुरू हुई थी. सलमान खान ने जहीर को साल 2019 की रोमांटिक ड्रामा ‘नोटबुक’ में लॉन्च किया. सलमान और जहीर के पिता इकबाल रतनसी अच्छी दोस्त हैं और पेशे से वह एक नामी जौहरी और व्यवसायी हैं. ऐसी अफवाह है कि सोनाक्षी और जहीर पहली बार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में मिले थे. इस शुरुआती मुलाकात से उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो बाद में रोमांटिक रिश्ते में बदल गई.

जब दोनों के रिश्ते पर लगा विरामजहीर इकबाल को सोनाक्षी के साथ कई बार स्पॉट किया गया. तमाम अफवाहें भी फैली, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को रिलेशनशिप का नाम ऑफिशिली नहीं दिया. साल 2023 में उनके इस रिश्ते पर मुहर तब लगी, जब सोनाक्षी और जहीर ने आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में एक कपल के रूप पहुंचे. ये दोनों के लिए महत्वपूर्ण क्षण था, जिससे उनके रिश्ते के बारे में सभी अटकलों पर विराम लग गया.

Tags: Sonakshi sinha

FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj