Zareen Khan new Punjabi song Chann Chann VIDEO went viral with the release EntPKS

Zareen Khan new Punjabi song: जरीन खान (Zareen Khan) एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हर बार खुद को साबित किया है. अब वे जॉर्डन संधू के साथ एक मजेदार पंजाबी ट्रैक में दिखाई दे रही हैं. गाने का नाम ‘छन्न छन्न (Chann Chann)’ है और यह निश्चित रूप से आपको भांगड़ा की धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देगा. ‘छन्न छन्न’ एक रोमांटिक पंजाबी ट्रैक है, जो दोनों के बीच एक लाजवाब प्रेम कहानी को दर्शाता है.
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए जरीन खान कहती हैं, ‘मैं जॉर्डन के साथ एक बार फिर से काम करके बहुत खुश हूं. वे बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मैंने कई फिल्म्स, ओटीटी और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर काम किया है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से पंजाबी म्यूजिक वीडियोज करना बेहद पसंद है और मैं भविष्य में भी इस तरह के प्रोजेक्ट्स करना पसंद करूंगी.’

‘छन्न छन्न’ एक रोमांटिक पंजाबी ट्रैक है.
जरीन खान ने आगे कहा, ‘यह सॉन्ग बहुत खूबसूरत है और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. यह मेरे फोन पर लूप पर चलता रहता है और यह निश्चित रूप से इस शादी के मौसम में सभी की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर होगा. इस सॉन्ग का हर अंश मेरे लिए बहुत खास है और मैंने टी के लिए इसकी शूटिंग का खूब आनंद लिया.’
लोगों को पसंद आ रहा गाना
‘छन्न छन्न’ का म्यूजिक वीडियो अब यूट्यूब पर आ गया है. सॉन्ग में जरीन खान और जॉर्डन संधू हैं और उनका कोलेबरेशन निश्चित रूप से एक बेमिसाल जीत है. जरीन खान के इस नए पंजाबी सॉन्ग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जरीन के चाहने वाले वीडियो पर लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Punjabi Songs, Zareen Khan