Zepto Price Difference For Android And iPhone Users Bengaluru Woman claims this fact | Zepto कर रहा भेदभाव! iPhone यूजर्स से वसूल रहा ज्यादा कीमत, एंड्रॉयड वालों को राहत | Hindi news, tech news

Last Updated:January 13, 2025, 19:26 IST
क्या Zepto और बाकी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स से एक ही सामान के लिए अलग-अलग कीमत लेते हैं? बेंगलुरु की एक महिला ने एक वीडियो शेयर कर सनसनी पैदा कर दी है. आप भी देखें क्या है पूर…और पढ़ें
एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए जेप्टो की कीमतें अलग-अलग
नई दिल्ली. क्या एक ही ऐप दो अलग-अलग फोन पर अलग-अलग कीमतें दिखा सकता है? सवाल अगर समझ न आया हो तो इसको और आसान करके समझाती हूं. मैं अगर आपसे कहूं कि Zepto अपने एंड्रॉयड यूजर्स को जिस कीमत पर चीजें दे रहा है, वहीं चीजें वो अपने iPhone यूजर्स को अलग दाम पर बेच रहा है, तो आपको संभवत: यकीन नहीं होगा. लेकिन आपको हैरानी जरूर होगी. आपके किराने के सामान की कीमत वास्तव में इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा. ये मामला तब सामने आया जब बेंगलुरु की एक महिला ने इसके बारे में बताया.
हाल ही में, बेंगलुरु की एक महिला ने इसे लेकर सबूत शेयर किए हैं जो दिखाते हैं कि कैसे Zepto जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए प्रोडक्ट्स की कीमत अलग-अलग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामलाबेंगलुरु की इस महिला का नाम पूजा छाबडा है, जो Zepto यूजर हैं. उन्होंने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों से एक ही आइटम की कीमत का मिलान किया और पाया कि एंड्रॉयड के मुकाबले iPhone पर उसी चीज की कीमत काफी ज्यादा है. उदाहरण के लिए एंड्रॉयड डिवाइस पर 500 ग्राम अंगूर की कीमत 65 रुपये थी, जबकि आईफोन पर वही अंगूर 146 रुपये में मिल रहा था.
पूजा छाबड़ा ने पहले तो इसे इत्तेफाक समझा, लेकिन फिर उन्होंने शिमला मिर्च की कीमत की तुलना की. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसकी कीमत 37 रुपये थी, जबकि आईफोन यूजर्स के लिए 69 रुपये कीमत थी. फूलगोभी और प्याज की कीमतों में भी अंतर था. पूजा ने अपने फॉलोअर्स से भी इसे चेक करने को कहा. कैप्शन में, उन्होंने लिखा, “आप ऐसा क्यों कर रहे हैं @zeptonow??”