Religion
Kamika Ekadashi Vrat Katha kamika ekadashi significance sawan ekadashi katha in hindi | कामिका एकादशी कथा को सुनने भर से मिलता है वाजपेय यज्ञ का फल
भोपालPublished: Jul 09, 2023 06:41:33 pm
कामिका एकादशी की कथा व्रत पूरा करने के लिए जरूरी है, इससे वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है।
कामिका एकादशी व्रत कथा
कामिका एकादशी का महत्व
कुंतीपुत्र धर्मराज युधिष्ठिर ने एक बार भगवान श्रीकृष्ण से कहा कि श्रावण कृष्ण एकादशी का महत्व बताइये। इस पर भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि युधिष्ठिर कामिका एकादशी के बारे में तुम्हें वह बताता हूं, जो ब्रह्माजी ने देवर्षि नारद से कहा था। ब्रह्माजी ने कहा कि हे नारद! श्रावण मास की कृष्ण एकादशी का नाम कामिका है। इसको सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। इस व्रत के प्रभाव से साधक कभी कुयोनि को नहीं प्राप्त होता है और सिर्फ इस एकादशी के उपवास से ही उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। ब्रह्म हत्या के पाप से भी छुटकारा मिलता है।