National
अचानक छोड़ गई विदेशी लुगाई, FIR लिखाने गया पति तो पुलिस की बात सुन रह गया सन्न

भारत के गांवों में कहावत है कि विदेशी लुगाई के चक्कर में जो भी पड़ा वह लुट गया… कुछ ऐसा ही मामला बिहार के मुंगेर से सामने आया है. विदेशी युवती से प्रेम करना और फिर शादी करके घर बसाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. उसकी पत्नी उसे दो साल की बेटी के साथ अचानक ही छोड़कर चली गई. खास बात यह रही कि उस शख्स ने जब पुसलिस से सहायता की गुहार लगाई तो उसे पुलिस ने ऐसी बात कह दी कि वह सन्न रह गया और माथा पकड़कर बैठ गया. (रिपोर्ट-अरुण कुमार शर्मा)