Dausa News: मोरेल बांध पर जलीय पक्षियों की गणना में मिले 87 प्रजातियों के 7495 पक्षी
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. जिले के मोरेल बांध पर इन दिनों राजस्थान फॉरेस्ट विभाग दौसा के द्वारा वाटर बर्ड सेंसस तहत पक्षियों की गणना शुरू की गई है. उप वनरक्षक केतन कुमार ने बताया कि पक्षी गणना प्रातः 8:00 बजे शुरू होकर 1:30 बजे तक चली. जिसमें इसमें मोरेल बांध को 3 क्षेत्रों में बांटा गया. तीन टीमें गठित कर गणना की गई. जिसमें 7495 पक्षी पाए गए. सबसे अधिक पक्षी ग्रेट कोरमोरेंट जिनकी संख्या 1623, कॉमन कूट 670, ग्रेटव्हाइट पेलिकन 430, नॉर्दन पिन टेल 375, ब्लैकटेल्ड गोडविट 490, नॉर्दन शोवलर 120 और लिटिल रिंग प्लोवर 175 पाए गए.
कई प्रजातियां मिली बांध पर
पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सुभाष पहाड़िया ने बताया की मोरेल बांध पर आने वाले प्रवासी पक्षियों में दुर्लभ प्रकार के पक्षियों के साथ ही लगभग 12 प्रकार की संकटासन्न और संकटग्रस्त प्रजातियों के पक्षी भी यहां प्रवास पर आए है. जिनमे इंडियन स्कीमर, वुली नेक्ड स्टार्क, पेंटेड स्टार्क, ब्लैकटेल्ड गोडविट, रीवर टर्न , ब्लैक हेडेड आइबिस, यूरेशियन कर्लू, डेल्मेसियन पेलिकन, कॉमन पोचार्ड पक्षी प्रजातियां प्रमुख है.
28 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी गणना
उपवन संरक्षक वी केतन कुमार ने बताया की मोरेल बांध की जैव विविधता और प्रवासी पक्षियों की संख्या को देखते हुए इनके संरक्षण और पर्यटन स्थल बनाने के लिए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार के द्वारा बांध का सर्वे करवाकर प्रस्ताव मांगा गया है. केतन कुमार ने बताया कि पक्षी गणना 28 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगी. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय लालसोट के प्रोफेसर डॉ सुभाष पहाड़िया ने बताया की मोरेल बांध पर शीतकालीन प्रवास पर प्रवासी पक्षी सेंट्रल फ्लाईवे से मोरेल बांध पर आते है. यह बांध उन वेटलैंड में शामिल है जहां सबसे अधिक प्रजातियों के प्रवासी पक्षी प्रवास पर आते है. पक्षी गणना के दौरान पक्षी विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष पहाड़िया, उप वन संरक्षक केतन कुमार, रेंजर जगदीश नारायण और फॉरेस्टर रामकिशन मीणा और अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
आपके शहर से (दौसा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 11:50 IST