Rajasthan
दीवाली से पहले राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 26 एडिशनल एसपी के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट, RAS अधिकारी को भी हटाया

जयपुरः राजस्थान से बड़ी खबर सामने आयी है. दीवाली के पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 26 एडिशनल एसपी की तबादले किये गये हैं. गृह विभाग की तरफ से यह आदेश सोमवार को जारी किया गया. आदेश के मुताबिक, अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी रहीं चंचल मिश्रा को कोटा लीव रिजर्व में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी RAS नरसिंह को राज्य सेवा से हटाया गया गया है. क्योंकि वह 4 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. इसके लिये कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 18:43 IST