गंजे सिर पर हरियाली ला देंगे ये छोटे बीज, घने और मजबूत भी होंगे बाल, निखरेगी पर्सनालिटी, आयुर्वेदाचार्य से जानें सेवन का तरीका
गंजे सिर पर हरियाली ला देंगे ये छोटे बीज, घने और मजबूत भी होंगे बाल, निखरेगी पर्सनालिटी, आयुर्वेदाचार्य से जानें सेवन का तरीका
Hair Care Tips: बालों का कमजोर होना, टूटना, झड़ना और असमय सफेद होना एक आम समस्या होती जा रही है जिससे इन दिनों हर दूसरा इंसान परेशान है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. इनमें से एक घरेलू उपाय है मेथी के बीज. जी हां, मेथी के बीज में भरपूर मात्रा में आयरन, जिंक, हेल्दी फैट और प्रोटीन पाए जाते हैं जो बालों को भरपूर न्यूट्रीशन देने के काम आता है. साथ ही इसमें एंटी फंगस और एंटी इन्फ्लामेट्री तत्व होते हैं, जो बालों के ग्रोथ के लिए जरूरी है. यही वजह है कि, आयुर्वेद में वर्षों से बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए मेथी के बीज का इस्तेमाल किया जाता है. इन बीजों का सही यूज करने से सिर पर बाल उगेंगे. साथ ही बाल घने और मजबूत भी होंगे. लेकिन, सवाल है कि मेथी दानों का सेवन करना कैसे हैं? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं आयुर्वेद महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार-
01
मेथी दानों में कौन सा पोषक तत्व: डॉ. सर्वेश कुमार बताते हैं कि, मेथी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. विशेष रूप से मेथी में मौजूद बायोटिन नामक तत्व पाया जाता है, जो बालों के रोमों को मजबूत कर उनके विकास में मदद करता है. साथ ही बालों को घना भी बनाते हैं. (Image- Canva)
02
इन पोषक तत्वों से होगी ग्रोथ: मेथी में प्रोटीन, विटामिन बी6 और फोलिक एसिड सहित पोषक तत्व बालों के विकास में बहुत सहायक होते हैं. इसके अलावा इसमें जिंक, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी जैसे तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में सहायक हैं. (Image- Canva)
03
नए बाल उगाने में मदद: मेथी दानों पाए जाने वाले सभी पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों तक जाते हैं और उन्हें स्वस्थ और नए बाल उगाने में मदद करते हैं. इसलिए बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे लोगों को अपने आहार में मेथी को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए. (Image- Canva)
04
मेथी दानों का ऐसे करें सेवन: एक्सपर्ट के मुताबिक, गिरते बालों को रोकने या फिर सिर पर बाल उगाने के लिए मेथी दानों को अंकुरित करके खाना चाहिए. मेथी को भिगोकर अंकुरित करके खाने से इसके पोषक तत्व कई गुना बढ़ जाते हैं. ऐसा करने से बालों में मजबूती आती है. साथ ही बालों को घना और लंबा बनाने में भी मदद मिल सकती है. (Image- Canva)
05
अंकुरित मेथी दाना कैसे बनाएं: रात को उचित मात्रा में मेथी दानों को पानी में भिगो दें. सुबह उठकर पानी पी लें और बची हुई मेथी को एक सूती कपड़े में बांध लें. ऐसा करने से अगले दिन दानें अंकुरित हो जाएंगे. आप चाहें तो मेथी दानों में सूखे मेवे, कटा प्याज, टमाटर, नींबू का रस, गाजर, खीरा और थोड़ा नमक मिलाकर स्वादिष्ट सलाद बना सकते हैं. (Image- Canva)
06
डॉक्टर की सलाह: डॉक्टर के मुताबिक, मेथी दानों का सेवन सप्ताह में दो बार से ज्यादा बार नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से कब्ज और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. इसलिए किसी भी परेशानी में पड़ने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है. (Image- Canva)
अगली गैलरी