गणतंत्र दिवस पर सिपाही सत्येंद्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस पर हुई फायरिंग में हुए थे घायल
दौलत पारीक
टोंक. गणतंत्र दिवस के दिन बहादुर सिपाही सत्येन्द्र (27) की शहादत से पुलिस महकमा शोक में है. आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करने गई पुलिस पर फायरिंग में घायल कांस्टेबल सत्येन्द्र (27) ने इलाज के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया. पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी. मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, कलेक्टर डॉ सौम्या झा और एसपी राजर्षि राज वर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा की टोंक पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सदस्य खो दिया है. आरोपी जावेद और फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में जल्दी ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. टोंक पुलिस पर हमले को लेकर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने घटना को दुखद बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई. दरअसल कल बरौनी थाने की टीम आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करने के लिए जेबाड़िया गांव गई थी. पुलिस को देखकर आरोपियों ने टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया.
निधन के बाद से टोंक पुलिस और परिजनों में पसरा हुआ है मातम
बंदूक के छर्रे कांस्टेबल सत्येन्द्र के पेट में लगे जिससे वह घायल हो गए थे. उसे जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सत्येंद्र की शहादत की खबर से टोंक पुलिस सहित उनके घर में मातम पसरा हुआ है. एसपी ने बताया कि खेत की रखवाली करने के लिए आरोपियों के पास टोपीदार बंदूक थी. इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जंगल में थे शिकारी, कार्रवाई करने गई पुलिस पर की थी फायरिंग
डीएसपी इंदु लोदी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि गांव जेबाडिया में बंदूक लेकर कुछ लोग घूम रहे हैं. इस पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग जंगल में कुछ लोग शिकार की तैयारी में थे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ करनी चाही तो उन्होंने फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए.
.
Tags: Firing, Jaipur news, Rajasthan police, Republic day, Tonk news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 20:36 IST