चार कंपनियां प्रदेश में 40 हजार करोड़ के निवेश पर सहमत | investment LoI worth rupees 40 thousand crores submitted to govt

— इन्वेस्ट राजस्थान के तहत हैदराबाद में सरकार का रोड शो
जयपुर
Published: December 23, 2021 08:53:26 pm
जयपुर। इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों के तहत गुरुवार को हैदराबाद में हुए राज्य सरकार के रोड शो में चार कंपनियों ने प्रदेश में कुल 40,510 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति जताई है। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग की मौजूदगी में एक्सिस एनर्जी, सेमालया एनर्जी, अक्षत ग्रीनटेक और कोरशेट समूह ने एलओआइ के तहत निवेश की इच्छा जाहिर की। ये एलओआइ सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र के लिए थे।
कार्यक्रम में रावत ने कहा कि राजस्थान में कुशल नीति निर्धारण से निवेश के अनुकूल वातावरण स्थापित हुआ है। गर्ग ने कहा के राजस्थान की भौगौलिक स्थिति, असीम खनिज भंडार और कुशल मानव संसाधन उपलंब्ध हैं। जाट ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया है और वन स्टॉप शॉप जैसे नवाचारों से विभिन्न विभागों को एक मंच पर ला निवेश और उद्योग स्थापना से संबंधित सरकारी अनुमतियों की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने निवेशकों को राजस्थान सरकार की निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक नीतियों की जानकारी देते हुए निवेशकों को सरकार की प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 24 और 25 जनवरी 2022 को जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट आयोजित कराने का निर्णय किया है। इससे पहले सरकार ने दुबई और देश में मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलूरु में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की थीं। सरकार का दावा है कि इनमें अब तक निवेशकों ने 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति जताई हैै।
मुख्यमंत्री का संदेश सुना दिया न्योता कार्यक्रम में निवेशकों को आमंत्रित करने संबंधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश प्रसारित किया गया। इसमें गहलोत ने कहा, निवेश राजस्थान 2022 राज्य के विकास और हमारे लोगों की समृद्धि के लिए निजी उद्यम के साथ स्थाइ साझेदारी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रकटीकरण है। निवेशकों के प्रति हमारे द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मैं आपको राजस्थान के रोमांचक अवसरों के गुलदस्ते का अनुभव करने और लाभ उठाने और हम सभी के लिए एक आशाजनक भविष्य के निर्माण में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।
अगली खबर