जयपुर क्लब ने किया राजीव महर्षि का सम्मान

निराला समाज@जयपुर। जयपुर के पोश सबसे पुराने हैरिटेज जयपुर क्लब मे राजीव महर्षि को पदम भूषण मिलने पर सम्मानित किया गया।

महर्षि जयपुर क्लब के वरिष्ठ सदस्य है। वे राज्य सरकार मे मुख्यसचिव रहने के साथ केन्द्र में गृह सचिव एवं महालेखाकार रह चुके हैं। भारत सरकार ने इस वर्ष उनकी सेवाओं को देखते हुए पदम भूषण देकर सम्मानित किया है।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजीव महर्षि को मिले सम्मान से प्रफुल्लित जयपुर क्लब प्रबंधन ने क्लब परिसर मे सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर जयपुर क्लब अध्यक्ष अनिल व्यास ने राजीव महर्षि का शाल पहनाकर सम्मान किया एवं कार्यकारिणी की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
क्लब के मानद सचिव धर्मेंद्र कमठान ने राजीव महर्षि की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर राजीव महर्षि ने क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए युवा वर्ग को आगे बढने की प्रेरणा देते हुए महत्वपूर्ण टिप्स से अवगत कराया।