ड्राइवर को उतारा नीचे, फिर खुद कार ड्राइविंग करने लगे एक्टर अजय देवगन, इस फोर्ट के लिए हुए रवाना

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर पहुंचे और स्वयं ही कार ड्राइविंग करते नजर आए. अजय देवगन जैसे ही जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर आए, तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ में लग गया.
अजय देवगन अपने बेटे युग देवगन के साथ जोधपुर पहुंचे. दरअसल आगामी फिल्म रेड-2 की शूटिंग के लिए अजय देवगन जोधपुर आए, जहां से वह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद गाड़ी की तरफ गए. वो पहले पीछे बैठ रहे थे, मगर बाद में उन्होंने गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठे ड्राइवर को नीचे उतारा और स्वयं ही कार ड्राइव कर खींवसर फोर्ट जाने का मन बना लिया. खींवसर फोर्ट में फिल्म रेड-2 की शूटिंग चल रही है. अजय देवगन इस दौरान काफी खुश नजर आए. वहीं जाने माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहिट शेट्टी भी कल जोधपुर पहुंचे थे और खींवसर के लिए रवाना हो गए थे.
सैकड़ों एक्टर्स का रहेगा जोधपुर में जमावड़ा
फिल्म शूटिंग में भाग लेने के लिए फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर भी जोधपुर पहुंची. वाणी कपूर भी जोधपुर एयरपोर्ट से सीधा खींवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गई, जहां पर वह शूटिंग में भाग लेंगी. शूटिंग में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में फिल्म एक्टर्स के जोधपुर पहुंचने का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा. खींवसर फोर्ट में आने वाले कई दिनों तक फिल्म रेड-2 की शूटिंग चलेगी. इस दौरान सैकड़ों एक्टर्स इसमें भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें:- मात्र 30 हजार में करिए 12 दिनों की यात्रा, 3 मई को यहां से चल रही स्पेशल ट्रेन, दक्षिण की कराएगी सैर
फिल्मों के लिहाज से प्रसिद्ध है खींवसर फोर्ट
जोधपुर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागौर खींवसर फोर्ट राजा महाराजाओं के समय की याद दिलाता ही है, साथ ही अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहर के चलते हर किसी के दिल पर अनूठी छाप भी छोड़े हुए है. यहां केवल फिल्म की शूटिंग्स ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्म के कई दृश्य भी फिल्माएं जा चुके हैं. खींवसर फोर्ट की बनावट फिल्म एक्टर्स से लेकर फिल्म डायरेक्टर्स को भी काफी प्रभावित करती है.
.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 14:59 IST