voter list has started, 4.80 lakh advance applications | मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, 4.80 लाख अग्रिम आवेदन आए
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 08:55:11 pm
राज्य में मतदाता सूची मे पंजीकरण करने के लिए 4.80 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, 4.80 लाख अग्रिम आवेदन आए
राज्य में मतदाता सूची मे पंजीकरण करने के लिए 4.80 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तारीखों में बदलाव किया है। अब इसे साल में चार बार किया जा सकता है। पहले यह तारीख केवल एक जनवरी थी, अब इसे एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल की अर्हता तिथि के संबंध मे लगभग 1.20 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए है। जिन्हें संबंधित अधिकारियों की ओर से 20 अप्रैल तक निस्तारित कर दिया जाएगा। यह 17 वर्ष से अधिक आयु के अग्रिम आवेदकों की ऐसी पहली सूची होगी, जो मतदाता के रूप में पंजीकृत होंगे और इसकी सूची 30 अप्रैल को विभागीय वेबसाईट https://www.ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध हो जाएगी ।