पाकिस्तानी बॉक्सर ने इटली में अपने ही देश को किया शर्मसार, महिला साथी का पैसा चुराकर हुआ फरार | Pakistani boxer embarrassed his own country in Italy stole money and disappeared

पाकिस्तानी बॉक्सर ने इटली में एक ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिसकी वजह से उसके देश को दुनिया भर में शर्मिंदा होना पड़ा है। बॉक्सर जोहैब राशिद 5 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम के साथ इटली में ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट खेलने के लिए पहुंचा था। यहां उसने पहले तो महिला खिलाड़ी के पर्स से पैसे चुराए फिर वहां से फरार हो गया।
बॉक्सर जोहैब ने पर्स से चुराए पैसे
पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी कर्नल नासिर अहमद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ‘जोहैब राशिद पांच सदस्यीय पाकिस्तानी टीम के साथ ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलने के लिए इटली पहुंचा था। इस दौरान जब महिला बॉक्सर लौरा इकराम ट्रेनिंग के लिए गई थीं। उसी दौरान पीछे से जोहैब राशिद ने रिसेप्शन से उनके कमरे की चाबियां लीं और पर्स में रखी विदेशी मुद्रा चुरा ली। उसकी यह हरकत फेडरेशन और देश के लिए शर्मनाक है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है, और वो उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह किसी के संपर्क में नहीं है।

घटना की जानकारी इटली में पाकिस्तानी दूतावास को दे दी
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेश में टीम का साथ छोड़कर गायब हुआ है। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी बेहतर भविष्य के लिए देश जाने से मना कर देते हैं। सेक्रेटरी कर्नल नासिर ने बताया कि इस घटना के बाद से ही जोहैब होटल से गायब हो गया। फिलहाल उसकी तलाश भी की जा रही है। बता दें कि जोहैब राशिद को पाकिस्तानी बॉक्सिंग का उभरता हुआ स्टार माना जा रहा था। उन्होंने पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हालांकि उसकी इस हरकत के की जानकारी इटली में पाकिस्तानी दूतावास को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali: शाहजहां शेख और उसका केस दोनों ही CBI को सौंपे राज्य सरकार- कलकत्ता हाईकोर्ट