National
पीएम मोदी ने दी पांचवी श्रेणी के एएमसीए जेट प्रोजेक्ट को मंजूरी, खरीदे जाएंगे 34 ध्रुव हेलीकॉप्टर | PM Modi Clears India’s Project In CCS To Develop HAL AMCA 5th Generation Stealth Fighter Aircraft

खरीदा जाएगा 34 ध्रुव हेलीकॉप्टर
इसके साथ ही करीब आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से 34 ध्रुव हेलीकाप्टरों (ALH Dhruv Helicopter) की खरीद का भी रास्ता साफ हो गया है। इन हेलीकाप्टरों में से 25 हेलीकाप्टर थलसेना (Indian Army) को और नौ हेलीकाप्टर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को मिलेंगे।