फिर शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, मंगेतर संग शेयर की फोटो

जयपुर. राजस्थान कैडर के 2016 बैच की आईएएस और यूपीएससी की टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी भी आईएएस हैं. उनका नाम प्रदीप गवांडे है, वह 2013 बैच के आईएएस हैं. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ फोटो भी शेयर की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही 22 अप्रैल को जयपुर स्थित निजी होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
आईएएस टीना डाबी ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी. यह शादी दो साल से अधिक नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वहीं टीना डाबी के दूल्हे बनने जा रहे प्रदीप महाराष्ट्र में जन्मे हैं और चुरु जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. वह यूपीएससी करने से पहले एमबीबीएस कर चुके थे.
टीना डाबी और प्रदीप ने इंस्टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो के कैप्शन में टीना ने लिखा है, ‘मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम मुझे दे रहे हो.’ कैप्शन के साथ ही हैशटैग फियांसे या मंगेतर लिखा है. फोटो में दिख रहा है कि दोनों ने ही लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं. जानकारी के अनुसार यह प्रदीव गवांडे की भी दूसरी शादी है.
बता दें कि यूपीएससी में टॉपर रहीं टीना डाबी ने उसी साल दूसरे स्थान पर रहे अतहर खान से शादी करके सुर्खियां बंटोरी थीं. दोनों के बीच ट्रेनिंग के दौरान प्रेम बढ़ा था. इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IAS Tina Dabi