Entertainment
बेटे ने भुगती पिता के 'कारनामो' की सजा? शुरू होने से पहले ही डूब गया करियर
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने किरदारों से वाहवाही लूटी है. आदित्य पंचोली ‘बॉडीगार्ड’ (Bodyguard), ‘बाजीराव मस्तानी’ (Bajirao Mastani) और ‘येस बॉस’ (Yes Boss) जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के दम पर किरदारों में जान फूंक दी. 90 के दशक में बतौर हीरो कई फिल्मों में काम करने वाले आदित्य पंचोली अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में भी रहे हैं.