Entertainment
विवादों का किंग, पत्नी ने 'गे' बताकर तोड़ा था रिश्ता, फिल्मी करियर रहा फ्लॉप

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसने साल 2000 में आई सुपरहिट फिल्म से डेब्यू किया. डेब्यू फिल्म से ही बड़ी पहचान मिली, फिर भी फिल्मी करियर नहीं चला. आज फिटनेस गुरू बनकर करोड़ों कमा रहा है. विवादों में छाए रहने वाले इस एक्टर को पत्नी ने गे बताकर छोड़ दिया था.