भगवान श्रीराम की बारात, शहरवासी बने बाराती, ऐसे बना शहर का माहौल

मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर के बयाना में बड़ी धूमधाम से भगवान श्री राम की बारात निकाली गई. इस दौरान सभी देवी-देवताओं की अलग-अलग रथो पर झांकियां निकाली गई. बयाना के उषा मंदिर से भगवान श्री राम की आरती और तिलक करने के बाद झांकियों का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान राम बारात में कई कलाकारों ने प्रदर्शन किया. राम बारात की तैयारी सुबह से हो रही है. राम बारात के लिए रथों को तैयार किया गया और डीजे साउंड भी लगाए गए. भगवान राम की झांकियो के लिए रथों को फूल मालाओं से सजाया गया. राम बारात कश्मीर के बाजारों से होती हुई, धूमधाम से निकाली गई. वहीं, झांकी में विभिन्न देवी-देवताओं का स्वरूप सजाया गया.
ये लोग है शामिल
नगर पालिका प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित झांकियों को देखने के लिए शाम से ही कस्बे-शहरवासियों की भीड़ सड़कों पर इकट्ठा होने लग गई. करीब शाम 6:00 बजे उषा मंदिर से श्रीराम बारात का शुभारंभ हुआ. नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल (बट्टा) नायक तहसीलदार ममता चौधरी मौजूद रहे. जिन्होंने भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमानजी की आरती उतार कर झांकियों को रवाना किया.
छतों पर उमड़ी भीड़
शोभायात्रा में हिंडौन, मथुरा, वृंदावन, बयाना की 16 आकर्षिक झांकियां शामिल रही. शोभायात्रा में बाराती बन नगरवासी श्री राम के जयकारें लगाते हुए नजर आए. साथ ही, भगवान राम की बारात को देखने के लिए सड़कों और घरों की छतो पर लोगों की भीड़ उमड़ी.
.
Tags: Bharatpur News, Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:40 IST