भाईदूज पर भाई बहन की हुई मौत, सड़क हादसे में मां को भी गंवाया, परिवार में मच गया कोहराम

हाइलाइट्स
कोटा में बड़ा सड़क हादसा
सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
सड़क हादसे में एक अन्य भी घायल हो हुई
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना इलाके में बुधवार को भाईदूज के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक और स्कॉर्पियो में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में भाई बहन सहित उनकी मां की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई. हादसे में मौत के शिकार हुए तीनों लोग भाईदूज मनाने के लिए ही जा रहे थे. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी बाइक सवार मां और बेटी 20 फीट दूर जा गिरे. हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस ने घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
रामगंजमंडी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसा उंडवा रोड़ रावली पंप के पास हुआ. वहां एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर रामगंज मंडी की तरफ आ रहे थे. इनमें भाई बहन और उनकी मां थी. ये लोग पचपहाड़ से भाईदूज के पर्व मनाने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान मध्यप्रदेश की तरफ जा रही स्कॉर्पियो कार की बाइक से आमने सामने की तेज भिड़ंत हो गई.
बेटे ने मौके पर ही और मां तथा बहन ने अस्पताल में तोड़ा दम
इसमें बाइक चालक हितेश मेवाड़ा उर्फ पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी बहन पूजा और मां कमलेश बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रामगंजमंडी सीएचसी पहुंचाया. वहां गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया. वहां महिला कमलेश बाई और उसकी बेटी पूजा मेवाड़ा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
हितेश का शव रामगंजमंडी के अस्पताल में रखा है. उसका वहीं पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं दोनों मां बेटियों के शव का पोस्टमार्टम झालावाड़ अस्पताल में कराया जायेगा. फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो के चालक को हिरासत में लिया है. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य महिला भी घायल हो गई. उसका रामगंज मंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Big accident, Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 19:50 IST