‘मझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है…’, वेदांत की तुलना पर फूटा आर माधवन गुस्सा, बेटे को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली. आर माधवन ने इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से खूब नाम कमाया है. अपने बेबाक अंदाज के लिए भी वह खासतौर पर जाने जाते हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘शैतान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म के अलावा माधवन इन दिनों अपने बेटे को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी है.
आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म प्रत्येक दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं. 9वें दिन भी फिल्म का शानदार कलेक्शन जारी है. एक्टर इन दिनों भारी डिमांड में हैं. उनके दमदार अभिनय को देख अक्सर उनसे लोग पूछ ही बैठते है कि क्या अब वो अपने बेटे को कब लॉन्च करने वाले हैं. अब खुद एक्टर ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है.
वो क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, 2023 में बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, OTT पर एंट्री करते ही एक्टर ने अजय देवगन को दी थी टक्कर
आर माधवन का फूटा गुस्सा
हाल ही माधवन रणवीर अल्हाबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे. वहां भी उनसे सवाल किया गया और उनके बेटे वेदांत की तुलना बाकी बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ की गई. ये सुनकर माधवन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बताया, ‘ ये बिल्कुल गलत है कि आप एक स्टारकिड की तुलना किसी दूसरे स्टारकिड से करते हैं. खुद मुझे और पत्नी को ये देखकर काफी हैरानी होते हैं लोग अपनी खुशी के लिए कुछ भी गलत मीम्स बना देते हैं. लेकिन ये नहीं सोचते कि इससे दूसरे किसी की भावना कितनी आहत हो रही है.’
बेटे की खुलकर तारीफ
आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत के बारे में बात करते हुए कहा कि, मेरा बेटा बहुत अच्छा स्विमर हैं, उसने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है अपने दम पर किया है. मैं उसे छीन नहीं सकता हूं. उसका इंट्रेस्ट स्पोर्ट्स में है. उसे अब तक कई बार मैडल्स से सम्मानित किया जा चुका है. वेदांत को राष्ट्रिय रिकॉर्ड भी हासिल हैं. मैं उसका उसी चीज में साथ दूंगा, जिसमें उसका इंट्रेस्ट है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर आर माधवन के बेटे वेदांत को लेकर अक्सर ये चर्चा होती रहत है कि क्या माधवन के बेटे बाकी स्टारकास्ट को टक्कर दे पाएंगे. अब जाकर माधवन ने इस बात पर अपनी चु्प्पी तोड़ी है और हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, R Madhavan
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:53 IST