Campaign against wanted criminals | वांटेड अपराधियों के खिलाफ अभियान, 17 हजार ठिकानों पर दबिश देकर 8 हजार किए गिरफ्तार

जयपुरPublished: Feb 08, 2024 07:07:22 pm
राजस्थान पुलिस ने अब वांटेड अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया है। मंगलवार व बुधवार को 15 हजार 809 पुलिसकर्मियों की 4 हज़ार 483 टीमों ने 17 हजार 464 ठिकानों पर दबिश देकर 8 हजार 368 बदमाश गिरफ्तार किए हैं।
वांटेड अपराधियों के खिलाफ अभियान, 17 हजार ठिकानों पर दबिश देकर 8 हजार किए गिरफ्तार
जयपुर. डीजीपी यू आर साहू ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार 6 व 7 फरवरी को राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्यतः जघन्य व गम्भीर अपराधों, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, लूट, डकैती आदि से जुडे अपराधों में वांछित इनामी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केन्द्रित रहा।
अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि सभी रेंज आईजी ने अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग की। अभियान में आर्म्स/ एनडीपीएस/आबकारी एक्ट एवं हत्या/हत्या का प्रयास/ लूट / डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित 737 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी / 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता में 5 हजार 325 तथा 140 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की। अन्य प्रकरणों में वांछित 2 हजार 166 को गिरफ्तार किया गया।
उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज रहे अव्वल
अभियान में उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उदयपुर रेंज में 1 हज़ार 528, कोटा रेंज में 1 हजार 110 एवं अजमेर रेंज में 996 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।