‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के मंच पर भावुक हुईं हुमा कुरैशी, एक्ट्रेस को आई पिता की याद

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. अपनी हर फिल्म के बाद वह पहला फीडबैक अपने पिता से ही लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पिता सलीम कुरैशी को याद किया है.
हुमा कुरैशी अपने पिता के बेहद करीब हैं. अक्सर कई मौकों पर वह अपने पिता का जिक्र किया करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कई बार बताया है कि वह अपने काम का फीडबैक अपने पिता से ही लेती हैं.
तब्बू की वो फिल्म, पहले मिनट से शुरू हो जाता है सस्पेंस, क्लाइमैक्स ने तो छुड़ा दिए थे अच्छे-अच्छों के पसीने
पिता के साथ टाइम स्पेंड करने को एक्साइटेड रहती थीं एक्ट्रेस
हुमा कुरैशी के पिता रेस्तरां बिजनेस में थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह हमेशा उनके साथ समय देने के लिए बहस करती थी. क्योंकि उस वक्त उनके पास समय नहीं था. हुमा कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ में ‘मैडनेस की मालकिन’ हैं. शो के ‘मुशायरा स्पेशल’ एपिसोड में कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा, कॉमेडी के गुणी गौरव मोरे, सृष्टि रोडे और सुगंधा मिश्रा शामिल हुईं.
इस खास मौके पर शैलेश ने एक पिता और बेटी के बीच उल्लेखनीय स्नेह को उजागर करने वाली इमोशंस से भरी एक कविताएं पढ़ी. हुमा ने ये सुनते ही कहा, ‘जब आप (शैलेश) एक पिता-बेटी के रिश्ते के बारे में यह भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर रहे थे, तो मुझे वास्तव में अपने पिता की याद आई. मुझे याद है कि वह हर अवसर या त्योहार पर काम करते थे, क्योंकि वह रेस्तरां व्यवसाय में थे और छुट्टियों में काम करते थे. एक बच्चे के रूप में मैं उनसे उनका समय मांगने के लिए बहस करती थी.’
बता दें कि हुमा ने कहा कि अब मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने हमारे साथ जो समय नहीं बिताया वह कितना अहम था क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूं वह उनके और उनके बलिदानों की वजह से ही हूं. जब मैंने आपकी कविता सुनी तो मैं बहुत भावुक हो गई थीं.’
.
Tags: Bollywood actress, Huma Qureshi
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 19:47 IST