रांची में पकड़े गए बिहार के 2 लड़के, डेढ़ करोड़ का इन्वेस्टमेंट, सफेदपोश रसूखदार मास्टरमाइंड-SIT arrested 2 accused in JSSC paper leak case name of white collar influential person is coming to fore – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
जेएसएससी पेपर लीक मामले में 2 आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार.
झारखंड के सफेदपोश रसूखदार का नाम आ रहा सामने, पुलिस पूछताछ जारी.
रांची. जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भागलपुर के रहने वाले राहुल पीयूष और नवादा के रहने अभिषेक राज शामिल है. राहुल पीयूष के खाते में जेएसएससी कैंडिडेट के पैसे आते थे तो वही अभिषेक राज के जिम्मे भी कैंडिडेट को लाना था. बता दें कि उससे पूर्व भी मामले में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन को गिरफ्तार किया गया था.
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेएसएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही है. एसआईटी की टीम ने बिहार के भागलपुर के रहने वाले राहुल पीयूष और नवादा के रहने अभिषेक राज को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों को रांची से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में दोनों के द्वारा कई जानकारियां पुलिस को दी गई हैं. बताया जा रहा है कि इस आधार पर आनेवाले दिनों में कई अहम नामों का खुलासा हो सकता है. वहीं, जांच में दोनों के खिलाफ कई अहम जानकारियां पुलिस की एसआईटी टीम को मिले हैं.
ये बात भी सामने आई है की कैंडिडेट राहुल पीयूष के द्वारा खोले गए बैंक खाते में ही पैसे जमा कर रहे थे. वहीं, यह भी जानकारी आई है कैंडिडेट लाने की जीमेवारी अभिषेक की थी वही इस मामले में राजीव नाम के शख्स का भी नाम समाने आया है. दरअसल पेपर लीक करवाने के लिए राहुल और अभिषेक ने पटना के रहने वाले एक युवक राजीव के साथ मिलकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये निवेश किए थे. वहीं, गिरफ्तार पीयूष और अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि राजीव ही पेपर लीक का मास्टरमाइंड है और इस कार्य में झारखंड के ही रसूखदार का जिक्र दोनों ने पुलिस के सामने किया है.
वहीं, झारखंड पुलिस राजीव की भी तलाश कर रही है, लेकिन अबतक वो पुलिस गिरफ्त से दूर है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इन लोंगो के द्वारा कुछ अभ्यर्थियों से ही पैसे लिए गए थे, क्योंकि दूसरे अभ्यर्थियों एस स्पेस आने आने से पहले ही क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिस कारण दूसरे अभ्यर्थीयों ने इसका पैसा नहीं दिया.
.
Tags: Jharkhand news, Paper Leak, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 08:40 IST