राजस्थान विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 8 लाख ठगे, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज | jaipur :8 lakh cheated from a girl in the name of job in the assembly

सांगानेर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री नगर-ए में रहने वाली रेखा शर्मा ने विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर पर 8 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी।
दो बार में लिए आठ लाख रुपए
इस दौरान आरोपी ने विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहीं। इसके लिए आरोपी ने 8 लाख रुपए की डिमांड रखी। जून 2023 में आरोपी ने कहा कि वह खुद विधानसभा में नौकरी करता है और वह जानता है कि कैसे नौकरी पर लगाना है। नितिन ने नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए लिए। आरोपी को एक लाख रुपए फोन पे पर डाले और बाकी 7 लाख रुपए कैश दिए। उस दौरान उसने विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की वैकेंसी का फॉर्म भरा था।
रुपए मांगे तो देने से कर दिया इंकार
पीड़िता ने बताया कि नौकरी नहीं लगने पर जब आरोपी से रुपए मांगें तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर सांगानेर थाने में परिवाद दिया था, लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए। इतना ही नहीं, जब भी आरोपी को फोन करती हूं तो वह अपना मोबाइल बंद कर देता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।