विधायक खरीद फरोख्त मामला: ACB को मिली केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति

कोर्ट ने अब मामले में पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त किया है ओर एसीएमएम कियारा अधिकरण को वॉइस सैंपल लेने के लिए अधिकृत किया है. एसीबी ने इस मामले में प्रार्थना पत्र दायर कर गजेंद्र सिंह शेखावत और संजय जैन के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी.
अब होगा दूध का दूध, पानी का पानी
मामले में प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा है कि उम्मीद है कि अब गजेंद्र सिंह शेखावत एसीबी को वॉयस सैंपल देंगे. उन्होंने कहा कि कई दिनों से यह मामला लंबित है और अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जोशी ने कहा कि गजेंद्र सिंह इस मामले में उच्च अदालत में अपील करने की बजाय आगे बढ़कर एसीबी को सैंपल देना चाहिए.
क्या था मामला
जुलाई 2020 में तीन ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थीं. इन ऑडियो क्लिप्स ने सियासी गलियारों को हिला कर रख दिया था. इसमें विधायकों की खरीद फरोख्त संबंधी बात की जा रही थी. आरोप लगाया गया कि इसमें गजेंद्र सिंह और संजय जैन की आवाज है. इसके बाद एसओजी ने मामला दर्ज किया था. लेकिन बाद में क्षेत्राधिकार को लेकर एफआर लगा दी गई. वहीं दूसरी तरफ मामले में एसीबी ने संजय जैन, विधायक भंवर लाल और गजेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया. संजय जैन को एसीबी ने गिरफ्तार भी किया था. मामला सामने आने के बाद से ही कांग्रेस का आरोप था कि ये बीजेपी की सरकार गिराने की साजिश है और इसके लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है.