सामाजिक संगठनों ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए हुंकार | RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTION
राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) होने में अभी वक्त है, पर इससे पहले अब विभिन्न समाजों (Social Organization) ने भी राजनीति में अपनी भागीदारी (involvement politics) को लेकर शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जरिया बनाया जा रहा है विभिन्न कार्यक्रमों को। जयपुर के उदयपुरिया में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा ने भी कुछ इसी तरह हुंकार भरी।
जयपुर
Published: December 19, 2021 08:52:24 pm
सामाजिक संगठनों ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए हुंकार
— कार्यक्रमों के जरिए शक्ति प्रदर्शन.. जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) होने में अभी वक्त है, पर इससे पहले अब विभिन्न समाजों (Social Organization) ने भी राजनीति में अपनी भागीदारी (involvement politics) को लेकर शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जरिया बनाया जा रहा है विभिन्न कार्यक्रमों को। जयपुर के उदयपुरिया में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा ने भी कुछ इसी तरह हुंकार भरी। प्रतिभा सम्मान व जनप्रतिनिधि समारोह के दौरान महासभा ने यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई। समारोह में समाज के देशभर की 250 से ज्यादा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में देशभर से आए हजारों प्रतिनिधि,कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधी शामिल हुए।
सामाजिक संगठनों ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए हुंकार,सामाजिक संगठनों ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए हुंकार,सामाजिक संगठनों ने भरी राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए हुंकार
बागडा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण शर्मा ने बताया कि यह समाज कृषि से जुडा है, और प्रदेश के 19 विधानसभा क्षेत्रों में आबादी के हिसाब से अपना वर्चस्व रखता है। फिर भी यह समाज राजनीतिक प्रतिनिधित्व से वंचित है, लेकिन आने वाले समय में समाज प्रतिनिधित्व की मांग को सभी दलों को मजबूर करेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति के स्तर पर समाज की मांग कोई नहीं उठाता है, इसके लिए अब समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कलियुग में जिस समाज का राजनीतिक पाया मजबूत नहीं हुआ वो समाज आगे नहीं बढ़ सकता। समारोह का मंच संचालन समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा और व्यवस्था राधेश्याम मेहता ने की। महासभा के प्रवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। खास तौर पर वह बच्चे जिनका राजकीय सेवा में सिलेक्शन हुआ है और वह प्रतिभाएं जो प्रतियोगी परीक्षा के जरिए प्रशासनिक सेवा चिकित्सा सेवा और न्यायिक सेवा में स्थान बना पाए हैं। इसके अलावा समाज महासभा से जुड़े हजारों प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
अगली खबर