Demand Neem ka thana a district, MLA Modi report to CM Gehlot | नीम का थाना को जिला बनाने की मांग, विधायक मोदी ने सीएम गहलोत को दिया प्रतिवेदन
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 05:09:24 pm
नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में सोमवार को शहीद स्मारक पर जनसभा की गई।

नीम का थाना को जिला बनाने की मांग, विधायक मोदी ने सीएम गहलोत को दिया प्रतिवेदन
जयपुर। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में सोमवार को शहीद स्मारक पर जनसभा की गई। जन सभा के बाद विधायक मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अशोक गहलोत को इस बारे में प्रतिवेदन दिया और मांग की कि राज्य के बजट में नीमका थाना को जिला बनाने की घोषणा की जाए। मोदी ने बताया कि नीम का थाना की जनता काफी सालों से ये मांग कर रही हैं कि इसे जिला बनाया जाए। यहां के अंतिम छोर पर बसे गांव की सीकर जिला मुख्यालय से सवा सौ किलोमीटर की दूरी हैं और जनता को सरकारी कामकाज में भारी परेशानी आती है। उन्होंने बताया कि नीम का थाना जिला बनने के सारे मापदंड पूरे करता हैं और इसकी ये मांग पूरी की जानी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया हैं कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि नीम का थाना को जिला बनाने से सरकार पर कोई ज्यादा वित्तीय भार भी नहीं आएगा। वहां सिर्फ कलेक्टर और एसपी बैठाने है। अधिकांश कार्यालय वहां पर है।