इस शहर से गायब हो गए 10, 20 और 50 के नोट, ढूंढे से नहीं मिल रहा निशान

दिवाली के त्योहार में लोग सबसे अधिक शॉपिंग करते हैं. वैसे तो अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर कैश की ही जरूरत पड़ती है. लेकिन भीलवाड़ा के लोगों के सामने अजब समस्या पैदा हो गई है. यहां मार्केट से ऐसा लग रहा है जैसे छोटे नोट गायब हो गए हैं. फेस्टिव सीजन में मार्केट से दस, बीस, पचास के साथ ही साथ सौ के नोट भी गायब हो गए हैं.
जहां त्योहार में शॉपिंग करने के लिए बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है वहीं ये छोटे नोट गायब हो गए हैं. इनकी किल्ल्त की वजह से आम जनता के साथ ही साथ व्यवसायी भी परेशान हैं. किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर ये नोट गए तो गए कहां. इसकी वजह से मार्केट में लोग परेशान नजर आ रहे हैं. खासकर छोटे दुकानदारों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
आखिर कहां गए नोट?मार्केट से छोटे नोट गायब होने की वजह बैंक बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि बैंक दुकानदारों को छोटे नोट नहीं दे रही है. इसकी वजह से उनके पास पैसे नहीं है. इस समस्या से बड़े दुकानदारों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा क्यूंकि उनकी पेमेंट ज्यादातर पांच सौ के ऊपर की होती है. परेशानी हो रही है छोटे दुकानदारों को. खासकर जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेते. उन्हें ग्राहकों को छुट्टे लौटाने में भी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है.
एटीएम भी दे रहा धोखाजहां बाजार से छोटे नोट गायब हैं, वहीं इस त्योहर के सीजन में एटीएम भी लोगों को धोखा दे रहा है. एटीएम से सौ के नोट नहीं निकल रहे. पांच सौ की पत्ती ही बाहर आ रही है. ऐसे में लोग चेंज पैसे के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. छोटे व्यापारियों ने जल्द से जल्द बैंकों को उन्हें छोटे नोट देने की रिक्वेस्ट की है ताकि दिवाली पर उन्हें और परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Tags: Diwali, Indian currency, Note ban, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:04 IST