अलवर में उतरे 100 पुलिस जवान, रोक दिया ट्रैफिक, आदमखोर को पकड़ने में फॉरेस्ट टीम का पसीना छूटा

अलवरः अलवर शहर की आबादी में आए पैंथर को करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया. उसे राजगढ़ जंगल में छोड़ा गया. अलवर शहर के कंपनी बाग में रेस्क्यू करते वक्त इस पैंथर के लिए करीब 100 पुलिस कर्मियों का जत्था लगाया गया. तीन थानों की पुलिस भी कंपनी बाग पहुंची और पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. कंपनी बाग की घेराबंदी कराई गई, यहां खेल रहे बच्चों को बाहर निकाला गया. इसके अलावा ट्रैफिक भी रोका गया था.
अलवर में रविवार को पैंथर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. पैंथर अलवर शहर की आबादी खदाना मोहल्ले में आ गया था. उसके बाद स्थानीय लोगों के डर के कारण हनुमान बगीची की झाड़ियों में छिप गया था, लेकिन लोगो ने शोर मचाया तो पैंथर ने हनुमान बगीची से भी अपनी जगह छोड़ दी और इस वक्त अलवर शहर की सबसे व्यस्ततम पार्क कंपनी बाग में चला गया.
यह भी पढ़ेंः गांव के चक्कर काट रहे अजीब पक्षी को पकड़ा, पैर में लिखा था खास ‘मैसेज’, पढ़कर चौंक पड़े ग्रामीण
सुबह यह पैंथर अलवर शहर के अस्पताल के पास खदाना मोहल्ले में देखा गया उसके बाद यह एक खाली प्लॉट में चला गया. जहां काफी देर तक यह वहां बैठा रहा सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसको रेस्क्यू करने की तैयारी चल रही थी इसी बीच वह पैंथर वहां से भाग निकला. जो कई गली मोहल्ले में होता हुआ करीब 500 मीटर दूर कंपनी बाग में पहुंच गया. जैसे ही पैंथर के कंपनी बाग में पहुंचने की जानकारी मिली वैसे ही इस पार्क में घूम रहे युवाओं, महिलाओं को और क्रिकेट खेल रहे बच्चों को तुरंत निकाला गया. जिससे कि किसी पर हमला न कर दे.
कई थानों की पुलिस भी कंपनी बाग को चारों तरफ से घेरे हुए रही कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो. जब पता चला कंपनी बाग के एक झाड़ी में वह पैंथर बैठा हुआ है और डीएफओ राजेंद्र हुड्डा सहित वन विभाग की टीम और कई थाना पुलिस और डीएसपी अंगद शर्मा के नेतृत्व में टीम कंपनी बाग के कंपनी बाग में डेरा डाले हुए है. उसके मोमेंट पर नजर रखी गई कि वह झाड़ी से निकले और उसको रेस्क्यू किया जाए. सुबह करीब 8:00 बजे इस बात का पता चला कि एक पैंथर अलवर की जनाना हॉस्पिटल के समीप आबादी बस्ती में आ गया. इसके बाद सरिस्का की टीम मौके पर पहुंची तो भीड़ को देखकर वह पैंथर एक रामगंज स्थित एक खाली बड़े प्लॉट में घुस गया चारों तरफ लोगों की आबादी होने के कारण उसको रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही थी.
रेस्क्यू टीम भी मौके पर थी उसे पकड़ने की तैयारी कर रही थी इस दौरान वह पैंथर वहां से वहां से निकल गया और आबादी से घूमता करता वह अलवर शहर के मध्य स्थित करीब 500 मीटर दूर कंपनी बाग पहुंच गया. कंपनी बाग में उसको रेस्क्यू करने के प्रयास किए गए और यहां सबसे सुखद बात यह रही की आधे घंटे में ही कंपनी बाग में इस का रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू टीम डॉक्टर दीनदयाल मीणा के नेतृत्व में इसको घेराबंदी करती रही. यह झाड़ियां के बीच बैठा हुआ था और इसको पहले डॉट लगाकर ट्रेंकुलाइज किया गया. जब यह पूरी तरह ट्रेंकुलाइज हो गया उसके बाद इसको उठाकर पिंजरे में बंद किया और वहां से पूरी टीम लेकर निकल गई.
Tags: Alwar News, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:50 IST