14 lakh 15 thousand 110 students appeared in JEE-Main-2024. Highest number of students appeared in the history of NTA. – हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा राज: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन 2024 परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गई. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी और अप्रैल माह में 4 से 9 अप्रैल के मध्य हुई. दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जारी की गई.
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई-मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि गत साल 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन लाख से अधिक है. जेईई-मेन में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है. इस साल कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनिक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया. जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया. 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए. जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 और अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
यह भी पढ़ें- पिता ने बेटे की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड…तुरंत हो गया Viral, चारों तरफ हो रही खूब चर्चा, देखें फोटो
ये रही एडवांस्ड देने की पर्सेंटाइलपात्रता जेईई-मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए ढाई लाख विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया. जिसमें सामान्य श्रेणी से 1 लाख 1 हजार 324, ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी से 67570, एससी से 37581 एवं एसटी के 18780 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया. सामान्य श्रेणी की 7 डेसीमल में पर्सेंटाइल कट ऑफ 93.2362181, ईडब्ल्यूएस की 81.3266412, ओबीसी की 79.6757881, एससी की 60.0923182, एसटी की 46.6975840 पर्सेंटाइल कट ऑफ रही.
इन राज्यों के छात्र थे शामिल56 विद्यार्थियों को 100 पर्सेंटाइल जेईई-मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा हुई. जिसमें जनवरी की 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. स्टेट वाइज टॉपर में 79 स्टूडेंट्स जेईई-मेन के रिजल्ट में स्टेट वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है. इसमें 79 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसमें अंडमान निकोबार का एक, आंध्रप्रदेश के 7, अरूणाचल, आसाम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरनागर हवेली, दमन व दीव, गोवा, केरला, लद्दाख, लक्ष्यदीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, हिमाचल, जम्मू, झारखंड, ओडिशा, पुड्डूचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के 1-1 विद्यार्थी, दिल्ली के 6, गुजरात, हरियाणा, पंजाब के 2-2, कर्नाटका के 3, महाराष्ट्र के 7, राजस्थान के 5, तेलंगाना के 19 विद्यार्थी शामिल हैं.
.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:54 IST