16-year waiting for worship in a Sachchiyay Mata temple of Rajasthan

Last Updated:April 03, 2025, 14:23 IST
जोधपुर के ओसियां में स्थित सच्चियाय माता मंदिर में हर मनोकामना पूरी होती है. यहां पूजा के लिए 16 साल की वेटिंग है और शारदीय नवरात्रि के लिए 27 साल बाद नंबर आता है.X
सच्चियाय माता मंदिर ओसियां
हाइलाइट्स
सच्चियाय माता मंदिर में 16 साल की वेटिंग है.शारदीय नवरात्रि के लिए 27 साल बाद नंबर आता है.मंदिर में पूजा के लिए 6.5 लाख रुपये जमा करने होते हैं.
जोधपुर:- चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही देशभर में ऐसे कई माता के मंदिर हैं, जो अपनी-अपनी मान्यताओं के लिए पहचान रखते हैं. इसमें बात की जाए जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सच्चियाय माता मंदिर की, तो इस मंदिर की मान्यता है कि यहां हर मनोकामना तो पूरी होती है, साथ ही अलग-अलग राज्यों से लोग नवरात्रि के वक़्त यहां पहुंचते हैं और मंदिर में दर्शन करते हैं.
पूजा के लिए 16 साल का करना होगा इंतजारसाथ ही इस मंदिर की विशेष रूप से बात की जाए, तो अगर आपको यहां पर हवन और पूजन कराना है, तो आपको 16 साल की वेटिंग का इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि इस मंदिर की मान्यता रहती है कि यहां पर दूरदराज से देश विदेश से लोग आते हैं और अपनी वेटिंग का इंतज़ार करते हैं. यही नहीं, शारदीय नवरात्रि का जब समय होता है, तो 27 साल बाद नंबर आता है. कहा जाता है कि यहां जो माता हैं, वो पहाड़ चीरकर यहां निकली थी.
स्वयं प्रकट हुआ माता का ये मंदिर है और इस मंदिर की देखभाल करने वाले पुजारियों से लेकर तमाम ट्रस्ट के लोग हैं. वो यही कोशिश करते हैं कि बेहतरीन सुविधाओं के साथ इस मंदिर को विकसित किया जा सके. साथ ही 3000 साल ये पुराना मंदिर है. सच्चियाय माता मंदिर में धोक लगाने के लिए दूर गांवों, शहरों, राज्यों से विदेशों में बैठे लोग भी आते हैं, विशेष रूप से नवरात्र पर यहां बड़ी संख्या में भीड़ लगती है.
सच्चियाय माता के मंदिर से जुड़ी मान्यता और इतिहासजोधपुर शहर से लगभग 78 किमी दूर स्थित इस मंदिर में हर साल मेला भरता है. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी और ट्रस्ट से जुड़े ओमप्रकाश शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि चैत्र नवरात्र की पूजा के लिए यजमान बनने के लिए अभी बुकिंग कराने वालों का नंबर 16 साल बाद आएगा. ऐसे में, आसोज (शारदीय) नवरात्र के लिए 25 साल से अधिक तक की बुकिंग पहले ही हो चुकी है.
ट्रस्ट में जमा कराने होते हैं साढ़े 6 लाखवरिष्ठ पुजारी और ट्रस्ट से जुड़े ओमप्रकाश शर्मा के अनुसार, बुकिंग के लिए इच्छुक यजमान को ट्रस्ट में 6 लाख 50 हजार रुपए जमा करवाकर इसकी रसीद लेनी होती है. उसी दिन प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) देखकर उन्हें उनके नंबर के लिए आने वाले साल और तारीख के बारे में बता दिया जाता है. आने वाले वर्ष व तारीखों के बारे में बता दिया जाता है. जिस श्रद्धालु का नंबर होता है, वही नवरात्र के दौरान नियमित पूजा-अभिषेक से लेकर अष्टमी के यज्ञ तक के मुख्य यजमान के रूप में पूजा इत्यादि करते हैं. यह सूची लगातार बढ़ती जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 14:23 IST
homedharm
क्या है इस मंदिर का रहस्य? जहां पूजन के लिए 16 साल करना होता है इंतजार!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.