Sean Williams dropped from Zimbabwe Due to drugs case: जिम्बाब्वे के अनुभवी क्रिकेटर सीन विलियम्स का आया ड्रग केस में नाम

Last Updated:November 04, 2025, 23:53 IST
Sean Williams drugs case: जिम्बाब्वे के अनुभवी क्रिकेटर सीन विलियम्स ने कबूल किया है कि उन्हें ड्रग्स की लत है. इस खुलासे के बाद 39 साल के इस क्रिकेटर को जिम्बाब्वे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. विलियम्स जिम्बाब्वे के सबसे सफल क्रिकेटर में से एक हैं, लेकिन अब सीन विलियम्स रिहैब सेंटर में एडमिट हैं.
सीन विलियम्स ने ड्रग्स लेने की बात को किया कबूल
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के अनुभवी क्रिकेटर सीन विलियम्स ने ड्रग्स लेने की बात को कबूल कर सनसनी मचा दी है. सीन विलियम्स फिलहाल रिहैब सेंटर में हैं.सीन विलियम्स के इस कबूलनामे के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. इसके साथ ही जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि सीन विलियम्स नशे की लत से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें आगामी किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा.
सीन विलियम्स को लेकर ड्रग्स लेने का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में उन्होंने मेंस टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर से एक दिन पहले की टीम से निजी कारण बता कर अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के इस फैसले पर एक आंतरिक जांच कमेटी बिठाई, जिसमें उनके ड्रग्स की लत की बात सामने आई.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जताया आभार
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने एक बयान में सीन विलियम्स के योगदान का आभार व्यक्त किया है. बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, “पिछले दो दशकों में उनके अपार योगदान को जिम्बाब्वे क्रिकेट तहे दिल से स्वीकार करता है और उसकी सराहना करता है. विलियम्स ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए कई मौकों पर अब भूमिका निभाई और यादगार पल दिए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट में कभी ना मिटने वाली एक विरासत छोड़ी है. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.”
कैसा रहा है सीन विलियम्स का करियर
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स का करियर शानदार रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 24 टेस्ट में 1946 रन बनाए, जिसमें 6 शतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 164 मैच में 5127 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 8 शतक दर्ज है. जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1805 रन बनाए हैं.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 04, 2025, 23:53 IST
homecricket
हां मैं ड्रग्स लेता हूं! 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ी का करियर बर्बाद



