13,999 रुपये में मिल रहा है 17 हजार वाला फोन, मिलती है 8जीबी रैम और कमाल का कैमरा, लोग लहालोट!

अमेज़न पर ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जाता है. नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदना सही हो सकता है, क्योंकि यहां से कई तरह के बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जाता है. इस बीच अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके बहुत बढ़ियां डील दी जा रही है. दी गई जानकारी के मुताबिक Lava Blaze X 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
अमेज़न बैनर से पता चला है कि लावा के इस फोन को 16,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 33W चार्जर, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6500 और 64 मेगापिक्सल कैमरा है.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा
फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze X में 6.67 इंच का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है. ये फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है. इसमें 128GB की स्टोरेज दी जाती है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में Android 14 का सपोर्ट मिलता है.
मिलता है 64 मेगापिक्सल कैमराकैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस भी मिलता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है.
फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tags: Amazon Prime, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 07:27 IST