Entertainment
एक और ‘मासूम’ एक्टर बना खूंखार विलेन? सुनील शेट्टी से भिड़ने को हुए तैयार, सिर्फ 1 लाइन से वायरल हुआ पोस्ट
03
जुगल हंसराज का किरदार काफी जटिल लग रहा है. फोटो का कैप्शन इसकी पुष्टि करता है, जिसमें वे लिखते हैं, ‘वो दुनिया जहां मकसद छुपे होते हैं और अव्यवस्था छाई हुई है, वहां वह जलने को तैयार है. मैं इस रोल के जरिये पहली बार एक अनजान जगह पर कदम रखने जा रहा हूं.’ उन्होंने पोस्ट के साथ सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट को टैग किया है. जाहिर है कि वे भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा हैं. अगर वे विलेन के रोल में होंगे, तो मुमकिन है कि आप उन्हें स्क्रीन पर सुनील शेट्टी से भिड़ते देखें. (फोटो साभार: Instagram@thejugalhansraj)